महाराष्ट्रविशेष वृतान्त

५ से होगा गढ़चिरौली क्रिकेट प्रिमियर लीग का आगाज़  ; भव्यता बढ़ाएगी खेल जगत की रोशनी 

लॉयड्स मेटल्स का आयोजन  जाने माने क्रिकेटर रवि शास्त्री करेंगें उद्घाटन, बी प्रभाकरण के साथ स्थानीय मान्यवर होंगे उपस्थित।

पूर्णसत्य न्यूज नेटवर्क गढ़चिरौली ता. २ फ़रवरी 

गढ़चिरौली जिले में  कई होनहार खिलाड़ी है। जिन्हें विशिष्ट परिस्थितियों के कारण अपनी प्रतिभाओं को प्रकट करने का मौका नही मिलता। गढ़चिरौली जिले में कार्यरत लॉयड्स मेटल्स ने इस बात पर गौर करते हुए इन प्रतिभाओं को आगे लाने का लक्ष्य सामने रख कर आगामी ५ फ़रवरी से क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया हैं। गढ़चिरौली प्रिमियर लीग के तहत ५ से २५ फ़रवरी तक लीग अंड नॉक-आउट मैचेस भव्य आयोजन संपन्न होगा। इसकी अगुवाई जाने-माने क्रिकेटर रवि शास्त्री करेंगें। 

इसके लिए एम आई डी सी के मैदान पर भव्य स्टेडियम का तात्कालिक निर्माण किया जा रहा है, जिसमें १० हजार से अधिक क्रिकेट के दिवानों के बैठने की व्यवस्था होगी।विशिष्ट और अतिविशिष्ट लोगों के बैठने की स्वतंत्र रुप से व्यवस्था की गई है।

गढ़चिरौली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में केवल जिले के खिलाड़ीयोंको खेलने का मौका दिया गया है। इसमें चयनित खिलाड़ीयों को राजस्थान रॉयल्स कैम्प मे क्रिकेट के नये हुनर सिखने का मौका दिया जाएगा। ऐसी जानकारी एल एम ई एल के कार्यकारी संचालक एस एस खांडवाला ने गढ़चिरौली मे रविवार को आयोजित प्रेस सम्मेलन में दी।

पांच फरवरी को दोपहर तीन बजे के आसपास उद्घाटन सत्र का आगाज़ होगा। इसमें मार्च पास्ट से सलामी दी जाएगी। शहर के चारों कोनों से रैलीयों से स्वागत किया जाएगा। पहले दिन सभी प्रेक्षकों को टी शर्ट वितरित किए जाएंगे। शाम ५ बजे पहला मैच प्रारंभ होगा इसमें लॉयड्स की टीम पहल करेगी। पश्चात खेलों की निरंतरता जारी रहेगी

लॉयड्स ने इन मैचेस के लिए संभवतः सभी प्रकार की व्यवस्थाएं करने का प्रयास किया हैं। मैदान की भव्यता,  रणजी खेलों की तरह बैठक व्यवस्था की गई हैं। प्रेक्षकों को निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। मैदान स्थल पर जल, शौचालय, खान-पान की वस्तुएं उचित दाम स्टॉल्स पर उपलब्ध की जाएगी। खेल मैदान पर रोमांच बढाने के लिए उचित व्यवस्था की गई हैं। सुरक्षा की कड़ी निगरानी की व्यवस्था की गई है।

उद्घाटन सत्र को यादगार बनाने के लिए गढ़चिरौली जिले का परंपरागत रैला नृत्य के साथ ढोल ओर संगीत का प्रदर्शन होगा। संवाददाता सम्मेलन मे संचालक मेहता, भोलु सोमनानी, रोमित तोंबर्लावार समेत लॉयड्स के संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे।

शेअर करा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!